Adityapur : सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां के बुरुडीह स्थित बंद अभिजीत प्लांट से स्क्रैप कटिंग कर चोरी कर बेचे जाने के मामले में आदित्यपुर पुलिस ने आगे की कार्रवाई की है. इस मामले में आदित्यपुर ने स्क्रैप लदा ट्रक जब्त किया था. अब मामले का अनुसंधान करते हुये ट्रक मालिक समेत दो स्क्रैप कारोबारी के खिलाफ थाने में कांड संख्या 103/ 24 दर्ज किया गया है.
आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि स्क्रैप से लदे ट्रक संख्या-जेएच12जी 4709 में लोड स्क्रैप मामले की जांच करते हुए पुलिस ने ट्रक के मालिक ट्रांसपोर्टर अमर जी के अलावा स्क्रैप कारोबारी नवनीत इंटरप्राइजेज के नवनीत तिवारी और जुगसलाई के स्क्रैप कारोबारी मां भगवती इंटरप्राइजेज के पंकज कुमार खंडेलवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इन्होंने बताया कि कांड में अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है, जिनकी जल्द गिरफ्तारी होगी.
यह है मामला
बता दें कि बीते 31 मार्च की रात सरायकेला डीएसपी हेडक्वार्टर प्रवीण उरांव द्वारा आदित्यपुर में खरसावां अभिजीत प्लांट से स्क्रैप कटिंग कर ट्रक में लोड कर ले जाने के क्रम में ट्रक को जब्त किया गया था. उसके बाद पुलिस ने जांच कर आरोपियों के विरुद्ध फर्जी जीएसटी बिल पेश करने समेत अन्य मामलों में कांड दर्ज किया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रक में कुल 25 टन 300 किलो स्क्रैप लोड हैं, जिसका बाजार मूल्य 15 लाख से अधिक है.
स्क्रैप चोरी का शातिर खिलाड़ी है नवनीत तिवारी
स्क्रैप चोरी मामले में शामिल नवनीत इंटरप्राइजेज का नवनीत तिवारी स्क्रैप चोरी मामले का पुराना और शातिर खिलाड़ी है. इससे पूर्व भी कई बार वह आदित्यपुर थाना क्षेत्र से स्क्रैप चोरी मामले में जेल जा चुका है. वर्ष 2020 में भी मोटरसाइकिल चोरी कर स्क्रैप बनाए जाने के मामले में उसे आदित्यपुर पुलिस ने जेल भेजा था. इसके अलावा आदित्यपुर के राममड़ैया बस्ती में अवैध स्क्रैप संचालन समेत कई मामलों में उसकी संलिप्तता सामने आ चुकी है.
फर्जी जीएसटी बिल पर क्या होगी कार्रवाई ?
इस पूरे मामले में स्क्रैप कारोबारी नवनीत तिवारी द्वारा जुगसलाई के मां भगवती इंटरप्राइजेज के द्वारा थाने में फर्जी जीएसटी बिल जमा किए जाने के मामले में जीएसटी विभाग द्वारा भी कार्रवाई की जानी है. आगे देखना दिलचस्प होगा कि जीएसटी विभाग पूरे मामले में क्या कार्रवाई करेगा ? वहीं, इस मामले में मां भगवती इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर पंकज कुमार खंडेलवाल पर भी जीएसटी विभाग का शिकंजा कसना तय माना जा रहा है.