जमशेदपुर : बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के रामदास भट्ठा में 16 सितंबर की रात के 10 बजे गोली मारकर विशाल प्रसाद (25) की हुई हत्या में पुलिस ने आरोपी अभिषेक लाल को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा दूसरा आरोपी सज्जाद अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. सज्जाद ही घटना की मुख्य आरोपी है. घटना का रात अभिषेक साथ में था.
