जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव में कोक प्लांट बैटरी 8, 9 क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में अभिषेक ओझा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के पहले अभिषेक ओझा टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय परिसर में दिवंगत वीजी गोपाल की प्रतिमा पर माला पहनाकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। अभिषेक ओझा ने दावा करते हुए कहा कि श्रमिकों के प्यार और समर्थन के बूते इस बार अप्रत्याशित परिणाम संभव है। नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।