आदित्यपुर : आवास बोर्ड मुख्यालय रांची में पदस्थापित और एस टाईप कॉलोनी आदित्यपुर निवासी विनोद कुमार तथा रीता देवी के पुत्र अभिषेक कुमार ने इंस्टीच्यूट ऑफ चॉर्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से आयोजित परीक्षा के फाइनल दोनों ग्रुप में सफलता प्राप्त की है. नवंबर 2024 में हुई परीक्षा का परिणाम 26 दिसंबर को देर शाम घोषित हुआ.
दोनों बेटा बन गया सीए
उल्लेखनीय है कि चार्टेड अकाउंटेंट्स (सीए) का कोर्स देश का सबसे प्रतिष्ठित और कठिन कोर्स है. इससे पूर्व श्री कुमार का एक अन्य पुत्र भी सीए बन चुका है. उसे जुलाई 2024 में घोषित परिणाम में उतीर्ण घोषित किया गया था. अब अपने दूसरे पुत्र के भी सीए बनने के बाद विनोद कुमार और उनकी पत्नी काफी उत्साहित हैं. आवास बोर्ड कर्मियों ने भी श्री कुमार, उनकी पत्नी और पुत्रों को बधाई दी है.