Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के जुड़ी पंचायत में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की ओर से निरक्षर महिला-पुरूषों की परीक्षा ली जा रही है. इसे लेकर पोटका के 16 विभिन्न विद्यालय में 196 विद्यालयों के निरक्षर महिला-पुरुष के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वही लगभग 2 हजार निरक्षर द्वारा रविवार को परीक्षा दी जा रही है. इसके लिये दोपहर के 12:00 बजे तक 50 फीसदी निरक्षर महिला एवं पुरुष ही उपस्थित हो पाए. इस बीच परीक्षा शांतिपूर्ण हो, इसे लेकर शिक्षा विभाग द्वारा प्रयाप्त व्यवस्था की गई है. (नीचे भी पढ़ें)
सीआरपी बबलू महतो ने कहा कि उल्लास एप्प के माध्यम से 1 साल पूर्व निरक्षर महिला-पुरुषों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें वर्ग 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा 1 साल तक पढ़ाया गया है. इसी को लेकर रविवार को उनकी परीक्षा ली जा रही है. इस परीक्षा में पास होने वाले निरक्षरों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा, ताकि बैंक और अन्य जरूरी कार्य पड़ने पर कम से कम हस्ताक्षर कर अपना काम कर सकें.