जमशेदपुर : शहर के सिविल कोर्ट और गोलमुरी में फायरिंग करने के मामले में फरार आरोपी गोलमुरी नानक नगर का रहनेवाला दीपक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ही दीपक फरार चल रहा था और मोबाइल भी स्वीच ऑफ कर रखा था. मोबाइल स्वीच ऑन होते ही उसका लोकेशन मिला और धर-दबोचा गया.
इसे भी पढ़ें : .. और घायल को मृत बता डॉक्टरों ने शीतगृह में डाल दिया
छह बदमाशों को पूर्व में भेजा गया था जेल
सिविल कोर्ट गेट के बाहर 27 मार्च को बाइक सवार बदमाशों ने सिदगोड़ा के रहनेवाले नवीन सिंह पर फायरिंग की थी. हालाकि नवीन बाल-बाल बच गया था. सिविल कोर्ट में फायरिंग करने के बाद बदमाशों ने गोलमुरी के सद्भावना मार्केट के पास भी फायरिंग की थी. घटना में पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
मनप्रीत हत्याकांड से जुड़ा हुआ है मामला
पूरा मामला मनप्रीत पाल सिंह हत्याकांड से जुड़ा हुआ है. फायरिंग करने का आरोप नवीन सिंह ने मनप्रीत के भाई और उसके साथियों पर लगाया था, लेकिन जांच में पुलिस ने कहा था कि इसमें मनप्रीत के भाई का हाथ नहीं है. 8 जून 2022 को मनप्रीत पाल सिंह की हत्या उसके घर में घुसकर उसके मां के सामने ही गोली मारकर कर दी गयी थी.