Jamshedpur : सरायकेला खरसांवा जिले के गम्हरिया स्थित आधुनिक कंपनी में शनिवार को हुई एक दुर्घटना में निजी ट्रक चालक लक्ष्मी शंकर तिवारी (60) को मौत हो गई। मौत की खबर पाकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर इलाज में कोताही बरते जाने का आरोप लगाया। घटना के सम्बन्ध में बाताया जाता है कि चालक लक्ष्मी शंकर महेंद्र यादव का ट्रक चलाते थे। शनिवार को वे आधुनिक कंपनी के लोडिंग पॉइंट पर माल लोड होने के बाद त्रिपाल बाँध रहे थे। तभी पीछे से किसी अन्य वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। कंपनी के कुछ कर्मचारी उन्हें एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन काफी देर तक उन्हें अस्प्ताल के इमरजेंसी में नहीं ले जाया गया। देर होने और उचित समय पर इलाज नहीं होने से लक्ष्मी शंकर की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे तो लक्ष्मी शंकर तिवारी को एम्बुलेंस में मृत देख भड़क उठे और जानकर हंगामा किया। परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। इधर, सुचना मिलने पर साकची पुलिस भी अस्पताल पहुंची और सभी को अपने साथ थाना ले गई। परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी शंकर पूर्व में भी घायल हुए थे उस वक्त भी वाहन मालिक ने उनकी कोई मदद नहीं की थी। इधर, मामला थाना पहुंचने पर वहां भी जमकर हंगामा हुआ।