
MUMBAI : मुंबई अंधेरी इलाके में 2 सितंबर को एयर होस्टेस रूपल ओगरे हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी विक्रम अठवाल (39) ने गुरुवार की देर रात थाना हाजत में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विक्रम ने अपनी पैंट को फंदा बनाया था. सुबह उसका शव फंदे से लटकता अवस्था में पुलिस ने बरामद किया.
इसे भी पढ़ें : सफाईकर्मी ने की थी एयर होस्टेस रूपल की हत्या
पुलिस ने लिया था रिमांड पर
आरोपी विक्रम अठवाल को पुलिस ने 8 सितंबर तक के लिए रिमांड पर लिया था. इस बीच पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी. साथ ही पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और खून से सना कपड़ा भी बरामद कर लिया था.
