सरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झिमरी गांव में शनिवार को युवती का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने तस्लीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. आरोपी तस्लीम अंसारी पर नीमडीह थाना में धारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
क्या था मामला
शनिवार को झिमरी गांव के शकील अंसारी का पुत्र तस्लीम अंसारी द्वारा एक युवती को बलपूर्वक अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा झिमरी बाजार के कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था. इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया था. घटना में दो-तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे. पूरी घटना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. घटनास्थल पर धारा 144 भी लगा दी गई है.