पश्चिमी सिंहभूम : टोंटो थाना क्षेत्र के कोंदवा में एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में चाईबासा कोर्ट की ओर से सजा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए आरोपी को 5 साल की सजा सुनाई गई. इसके अलावा आरोपी मथुरा कारवा पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. फैसला सामने आते ही पुलिस की ओर से आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
स्नान करने गई थी नदी
घटना के दिन युवती स्नान करने के लिए नदी की तरफ गई हुई थी. इस बीच ही वह कपड़े बदल रही थी. तभी आरोपी की ओर से उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया था. शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ था, लेकिन युवती मामले को लेकर टोंटो थाने पर पहुंची हुई थी. पुलिस की ओर से जुटाए गए साक्ष्य और गवाहों की सुनवाई के बाद ही कोर्ट की ओर से आरोपी के खिलाफ फैसला सुनाया गया.