ASHOK KUMAR
पश्चिम सिंहभूम : पश्चिम सिंहभूम के सारंडा काशिया पेचा गांव से लापता 15 साल की नाबालिग लड़की का शव मुंडा और डाकुआ के दबाव में आकर परिवार के लोगों ने 8 जनवरी को दफना दिया था. शव को सोमवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बाहर निकाला गया. अब यह साफ गया है कि मामले में पुलिस मुंडा और गांव के डाकुआ के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
