पश्चिम सिंहभूम : पश्चिम सिंहभूम के सारंडा काशिया पेचा गांव से लापता 15 साल की नाबालिग लड़की का शव मुंडा और डाकुआ के दबाव में आकर परिवार के लोगों ने 8 जनवरी को दफना दिया था. शव को सोमवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बाहर निकाला गया. अब यह साफ गया है कि मामले में पुलिस मुंडा और गांव के डाकुआ के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
नाबालिग लड़की 3 जनवरी से लापता थी और 7 जनवरी को जंगल के बीच से शव बरामद किया गया था. तब उसके मुंह पर गमछा बंधा हुआ था.
पुलिस को खबर करने से किया था मना
नाबालिग की मां जब घटना के बाद पुलिस को खबर करने जा रही थी तब डाकुआ और मुंडा की ओर से पुलिस को खबर करने से मना किया गया था. इसके बाद मां ने दबाव में आकर शव को दफना दिया था.
पुलिस को लग गई थी भनक
घटना की जानकारी किसी तरह से छोटानागरा पुलिस को लग गई थी. इसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजदगी में नाबालिग के शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
घटना के दिन भैंसा खोजने गई थी नाबालिग
नाबालिग लड़की घटना के दिन 3 जनवरी को भैंसा खोजने के लिए जंगल की तरफ गई हुई थी. 7 जनवरी को जिस अवस्था में शव बरामद हुआ था उससे तो यही लग रहा है कि उसके साथ गैंगरेप किया गया. उसके बाद उसकी हत्या की गई.