जमशेदपुर : सांसद विद्युत महतो के कार्यालय पर पहुंचकर रविवार को कांग्रेसियों की ओर से हुड़दंग करना कांग्रेस के लिये ताबूत में आखिरी कील साबित होगी. भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कह कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिये कांग्रेसियों ने इस तरह की हरकत की है. अगर उन्हें किसी तरह की मांग थी तब उन्हें सांसद से मिलकर पूरी बात को रखनी चाहिये थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा के बिल्डर सह अधिवक्ता बुद्धदेव गिरी पर 5.80 करोड़ की धोखाधड़ी का केस
बिना सूचना के पहुंचे थे कांग्रेसी
गुंजन यादव का कहना है कि कांग्रेसी किसी बात को लेकर मिलने आने वाले हैं इसी सूचना न तो सांसद को दी गयी थी और न ही जिला प्रशासन को. प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेसी अचानक पहुंच गये थे और बाहर हुड़दंग करने लगे थे. कांग्रेसियों को इस प्रकार की अभद्रता नहीं करनी चाहिए थी. कांग्रेसियों ने विरोध में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद विद्युत वरण महतो के लिए अपशब्द और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है उसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मुझे जलाने के लिए पति ने लगायी थी आग, दो दिनों से थाने का चक्कर लगा रही है कृति