जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के नए डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को प्रभार संभाल लिया है. यह प्रभार उन्होंने पूर्व डीसी विजया जाधव से ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में डीसी ने कहा कि प्रखंड, अंचल और पंचायत को एक्टिव करने का काम करेंगे. सभी कार्य यहीं से पूरा होता है. इन्हें एक्टिव करने के बाद गांव के लोगों को बार-बार एक ही कार्य के लिये चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि वे केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को पूर्णरूप से धरातल पर उतारने को अपनी पहली प्राथमिकता देंगे.
अध्ययन करने के बाद देंगे जिले को गति
डीसी ने कहा कि वे जिले का पहले अध्ययन करेंगे. उसके बाद विकास कार्यों को गति देने का काम करेंगे. अध्ययन के बाद ही पता चलेगा कि किस क्षेत्र में ज्यादा काम करने की जरूरत है. इस बीच जहां पर कमजोरी होगी उस दिशा में पहले काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आम लोगों का भी सहयोग चाहिए.