चाईबासा : चाईबासा पुलिस ने मंगलवार को सोनुआ के झंपुरा बाजार ईलाके से दो माओवादी सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसमें सोनुआ थाना क्षेत्र के मुंडारी गांव का रहने वाला डिबरू उर्फ दीबु हेंब्रम और गोईलकेरा नरसंडा का रहने वाला कुंदा बोयपाई उर्फ बेहरा बोयपाई शामिल है। दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
झंपुरा में भ्रमणशील होने की मिली थी सूचना
जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी संगठन का सदस्य डिबरू झंपुरा बाजार ईलाके में भ्रमणशील है। इसके बाद पुलिस टीम बनाई गई और छापेमारी के लिए भेजा गया।
दोनों है पूर्व के कांडों का आरोपी
डिबरू के बारे में पुलिस का कहना है कि वह सोनुआ थाना क्षेत्र में हुई एक मामले का आरोपी थी। इसी तरह से कुंदा बोयपाई के खिलाफ जून 2021 में मामला दर्ज किया गया था। दोनों आरोपी आईआईडी बम लगाने में संलिप्त थे। डिबरू पर तीन और कुंदा पर एक मामला दर्ज है।
इनकी बनी थी टीम
छापेमारी टीम में मुख्य रूप से सोनुआ अंचल के इंसपेक्टर शंकर प्रसाद, गोइलकेरा के एसआई विकास कुमार, सुमन कुमार कंठ, सोनुआ के एसआई पंकज कुमार, पवन कुमार राणा आदि शामिल थे।