Ij Desk : अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उसे बांद्रा थाना लाया गया है और उससे पूछताछ जारी है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम में लगाई गई थी। आरोपी से पूछताछ के बाद घटना की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी.
घटना बीते 15 जनवरी की रात करीब ढ़ाई बजे की है. बताया जाता है कि सैफ अली खान के घर की छठी फ्लोर से एक शख्स नीचे उतरता है. उस वक्त सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमरे थे. उस कमरे में उनकी हाउसकीपर अरियामा फिलिप उर्फ लीमा मौजूद थी, जिसे उस अज्ञात शख्स ने पकड़ लिया. उनकी चीखने की आवाज सुनकर सैफ बच्चों के कमरे में पहुंचे. सैफ को देखते ही उस शख्स ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया. इस हमले में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था. (इसे भी पढ़ें)
उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया. वहीं, इस दौरान घायल हुई हाउसकीपर को भी लीलावती अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल में इलाज जारी है. यहां उनकी सर्जरी हुई है. इस बीच सैफ का हालचाल जानने के लिए परिवार के लोगों का आना-जाना भी लगा हुआ है.