जमशेदपुर : फिल्म राम तेरी गंगा मैली से अपनी पहचान बनानेवाली एक्ट्रेस मंदाकिनी एक नवंबर को जमशेदपुर में रहेंगी. वह झारखंड राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगी. एक से सात नवंबर तक चलनेवाले फिल्म फेस्टिवल की जानकारी सोनारी टीसीएस में आयोजन समिति की ओर से दी गई.
फिल्म फेस्टिवल क उद्घाटन साकची करीम सिटी और श्रीनाथ कॉलेज में होगा. 1 से 6 नवंबर के बीच 20 फिल्में दिखाई जाएगी. समय होगा सुबह 6 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक. समापन समारोह एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में 6 नवंबर की शाम 5 बजे होगा.
फिल्म फेस्टिवल का होगा चौथा संस्करण
फिल्म फेस्टिवल में चौथा संस्करण होगा. एक से 6 नवंबर तक फिल्में दिखाई जाएगी. 2 नवंबर से करीम सिटी और श्रीनाथ कॉलेज में फिल्म दिखाई जाएगी. 3 से 6 नवंबर को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में फिल्म देखने का मौका मिलेगा.