आदित्यपुर : श्री चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति, विश्व चित्रांश परिवार गाजियाबाद ट्रस्ट, एएसजी हॉस्पिटल और इंडियन वेलफेयर सोसाइटी सामाजिक संस्था के तत्वाधान में रविवार को आदित्यपुर एमआईजी दुर्गा मंदिर मैदान स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. समिति के रंजन प्रदीप ने बताया कि चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति की ओर से पहली बार शिविर का आयोजन किया गया है. इससे पूर्व समिति समय-समय पर रक्तदान शिविर और जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करती आई है.
सभी समाज के लोग हुए शामिल
आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंदों को नि:शुल्क नेत्र जांच उपलब्ध कराना है. शिविर में सैकड़ों की संख्या में हर समाज और तबके के लोग शामिल हुए. सभी को चिकित्सकीय परामर्श भी टीम की ओर से दिया गया.
इनका रहा सक्रिय योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में भैया सूरज भूषण प्रसाद, एनके तनेजा, मधुकर, धीरेंद्र प्रसाद, आलोक कुमार, पंकज कुमार आदि का विशेष योगदान रहा.