आदित्यपुर : मुस्लिम बस्ती में ड्रग पैडलर डॉली परवीन को रविवार की शाम गोली मारने के मामले में आदित्यपुर पुलिस एक्शन में है. आरोपी के घर पर छापेमारी की. आरोपी नहीं मिला तो उसके परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. एसपी डॉ विमल कुमार के आदेश पर मुस्लिम बस्ती को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जहां महिला एवं पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
मामले में आरोपी डॉली परवीन के भाई मुजाहिद अंसारी उर्फ कांडी की पत्नी मुमताज और गैंगवार में मारे गए साबिर की पत्नी बेबी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
थानेदार दल-बल के साथ पहुंचे मुस्लिम बस्ती
आदित्यपुर के थानेदार राजन कुमार सोमवार को दल-बल के साथ मुस्लिम बस्ती पहुंचे थे. हर हाल में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप करने में जुटी हुई है.
तीन पर नामजद प्राथमिकी
घटना के बाद पुलिस ने डॉली परवीन की बेटी निशा परवीन के बयान पर डॉली के भाई मुजाहिद हुसैन, भतीजा राजू और उसके भाई माशूक समेत अन्य पर धारा 307, 341, 342, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
ब्राउन शुगर का है खेल
पुलिस अनुसंधान में इस बात का खुलासा हुआ है की 3 साल जेल में सजा काटने के बाद ड्रग पेडलर डॉली जमानत पर रिहा होकर 15 दिन पूर्व आयी थी. आरोपी ब्राउन शुगर कारोबार में हिस्सेदारी को लेकर पैसे की डिमांड कर रहे थे. इसी रंजिश में डॉली को गोली मारी गई है.