Home » Adityapur : 18वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा- सभी जिलों में शिक्षा विभाग स्पोर्ट्स सेंटर करेगी स्थापित
Adityapur : 18वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा- सभी जिलों में शिक्षा विभाग स्पोर्ट्स सेंटर करेगी स्थापित
आदित्यपुर : झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में सरायकेला जिले के आदित्यपुर एम टाइप दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय 18वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन रविवार देर शाम हुआ. प्रतियोगिता के फाइनल दौर के मुकाबले में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन एक सराहनीय पहल है. निश्चित तौर पर बॉक्सिंग खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता से काफी फायदा मिलेगा.
मंत्री रामदास सोरेन ने अरविंद सिंह की सराहना की
शिक्षा मंत्री ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजन में प्रमुख भूमिका अदा करने वाले ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के प्रयासों की सराहना की. रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग स्कूलों में स्पोर्ट्स सेंटर स्थापित करेगी. पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला, सरायकेला और चाईबासा में बॉक्सिंग केंद्र भी खोले जाएंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बॉक्सिंग को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग हर संभव पहल करेगी.
पुरुष वर्ग में पूर्वी सिंहभूम चैंपियन, महिला वर्ग में रांची
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के अंतिम व फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में 26 अंक लाकर पूर्वी सिंहभूम जिला की टीम विजेता बनी. जबकि बोकारो की टीम 9 अंकों के साथ रनरअप रही. वहीं महिला वर्ग में रांची की टीम 21 अंकों के साथ विजेता रही. जबकि पूर्वी सिंहभूम की टीम 8 अंकों के साथ उपविजेता रही. बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पुरुषों में बेस्ट बॉक्सर का खिताब पूर्वी सिंहभूम के यशु कुमार दास के नाम रहा. जबकि बेस्ट लूजर हजारीबाग के प्रमोद कुमार रहे. महिलाओं में बेस्ट बॉक्सर रांची की जेसिका हेस्सा बनी. बेस्ट लूजर पूर्वी सिंहभूम की पलक कुमारी रही.
ये रहे मौजूद
झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन और प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजिन इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राज्य के बॉक्सिंग खिलाड़ियों और कोच ने भागीदारी की है. इस अवसर पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट उत्तम सिंह, झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के सिन्हा, ऑर्गनाईजिंग सेकेक्रेटरी सह पूर्व विधायक अरविन्द कुमार सिंह, सचिव राजीव वर्मा कुकू, उद्यमी मनोज कुमार, डॉ मृत्युंजय सिंह, जगदीश नारायण चौबे, भाजपा नेता देवेंद्र सिंह, चंदन सिंह आदि मौजूद थे.