आदित्यपुर :एक्यूप्रेशर केंद्र का उद्घाटन एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर गौतम सूत्रधर ने संस्थान औषधालय परिसर में सोमवार को किया गया. मौके पर एक्यूप्रेशर केंद्र के संचालक जमशेदपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर देवेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे. उनकी ओर से ही केंद्र का संचालन किया जाएगा. एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर गौतम सूत्रधर ने कहा कि भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा परिषद के तहत एक्यूप्रेशर सेंटर कॉलेज कैंपस में संचालित होने से इसका लाभ फैकल्टी और कर्मचारियों के साथ-साथ छात्रों को भी मिलेगा. वर्क प्रेशर के चलते छात्र और फैकेल्टी बीमारियों से ग्रसित होते हैं.
एक्यूप्रेशर प्राचीन पद्धति से उनका उपचार काफी सहायक सिद्ध होगा. एक्यूप्रेशर केंद्र के संचालक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि एक्यूप्रेशर एक ऐसी तकनीक है जो उंगलियों, हथेलियों, कोहनी या उपकरणों का उपयोग करके विशिष्ट एक्यूपॉइंट्स पर दबाव लागू करती है. इसका उद्देश्य समग्र कल्याण को बढ़ावा देने वाली ऊर्जा (रक्त) के प्रवाह को संतुलित करना है. एक्यूप्रेशर दर्द को कम करने, तनाव को कम करने, परिसंचरण में सुधार, प्रतिरक्षा समारोह को बढ़ावा देने और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ाने की क्षमता के लिए जाना जाता है.
दर्द से राहत के लिए उपयोग
एक्यूप्रेशर आमतौर पर दर्द से राहत के लिए उपयोग किया जाता है. विशेष रूप से सिरदर्द और मांसपेशियों में तनाव जैसी स्थितियों के लिए और तनाव में कमी आती है. वर्तमान में सेंटर शाम 5 बजे से रात 8 तक संचालित होगा.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर आयोजित उद्घाटन समारोह में एनआईटी के रजिस्ट्रार डॉ. निशित कुमार राय ,शैलेंद्र कुमार, शशि भूषण कुमार, कमलेश कुमार आदि मौजूद थे.