आदित्यपुर : मांझीटोला निवासी कुख्यात अपराधी रोहित मिश्रा की बीते देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. घटना कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल ब्रिज के पास घटी. स्विफ्ट डिजायर कार चला रहे रोहित मिश्रा की मौके पर मौत हो गई. रात के 1.30 बजे आदित्यपुर मांझी टोला का रोहित अपने एक सहयोगी भोलटू के साथ देर रात आदित्यपुर टोल ब्रिज होकर कदमा की तरफ जा रहा था. इस बीच ओवर स्पीड से कार ड्राइव कर रहा था. नियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
छह माह पूर्व आया था जमानत पर
रोहित मिश्रा की मौके पर मौत हो गई जबकि भोलटू घायल है. उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद कदमा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल और मृत रोहित मिश्रा को एमजीएम अस्पताल भिजवाया. रोहित पर आदित्यपुर में दीपक मुंडा, सुजय नंदी, मोनी दास समेत सोनारी एक युवक के हत्याकांड का नामजद आरोपी था. वह 6 माह पूर्व ही जेल से जमानत पर आया था.