Home » Adityapur : आदित्यपुर शांति समिति की बैठक में नदारद थे बिजली विभाग और नगर निगम के प्रतिनिधि
Adityapur : आदित्यपुर शांति समिति की बैठक में नदारद थे बिजली विभाग और नगर निगम के प्रतिनिधि
हुड़दंगियों से कड़ाई से निबटेगी पुलिस. चौक-चौराहों पर पुलिस की रहेगी तैनाती. आम लोग भी किसी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें. शांति समिति के सदस्यों से सहयोग करने की अपील.
आदित्यपुर : होली और रमजान को लेकर आदित्यपुर थाना में शांति समिति की बैठक की गई. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में थाना प्रभारी ने क्षेत्र में होली को लेकर जानकारी ली. बैठक में होली में हुड़दंग, अश्लील गाने, नशीले पदार्थों का सेवन, छोटे-छोटे बस्ती में शराब की भट्ठियों को बंद करवाने को लेकर चर्चा की गई. पुलिस गश्ती में तेजी लाने पर जोर दिया गया. इस दौरान लोगों ने क्षेत्र में पानी और बिजली से संबंधित समस्याओं के बावत थाना प्रभारी को जानकारी दी गई.
नशा पान से दूर रहें
नगर निगम और विद्युत विभाग के किसी भी प्रतिनिधि के बैठक में मौजूद नहीं रहने के कारण इसपर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. इसको लेकर समिति के सदस्यों ने नाराजगी भी जताई. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने होली के अवसर पर नशापान से दूर रहने, किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाने, अफवाहों से दूर रहने और हुड़दंगियों की सूचना पुलिस प्रशासन को देने की अपील की. होली के दौरान सभी चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और हुड़दंगियों से कड़ाई से निपटेगी.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में समाजसेवी रविंद्र नाथ चौबे, कांग्रेस नेता श्रीराम ठाकुर, देबू चटर्जी, अधिवक्ता ओमप्रकाश, जगदीश नारायण चौबे, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह, नीतू शर्मा, नथुनी सिंह, अजय कुमार सिंह, शंकर दास, इंद्रजीत तिवारी, ज्ञानवी देवी, मीरा तिवारी, भाजपा नेत्री शीला पाल, मोनिका घोष, टीएमसी नेता बाबू तांती, रोशन कुमार आदि मौजूद थे.