आदित्यपुर : थाना रोड स्थित बाजार के सड़क किनारे दो दिन पूर्व नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस समेत आदित्यपुर थाना के सहयोग से चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद दुकानदार चिन्हित हाट में जाने को तैयार नहीं हैं. आदित्यपुर नगर निगम उपनगर आयुक्त पारुल सिंह द्वारा दिन्दली बाजार स्थित पुराने हाट बाजार को साफ सुथरा कर फूटपाथी दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. हालांकि हाट में अतिक्रमण और सुविधाओं की कमी के चलते वहां दुकानदार जाने को तैयार नहीं है.
दो दिनों की दी गई है मोहलत
कुछ दुकानदार अब भी सड़क किनारे बैठ रहे हैं. इधर अस्थाई दुकान निर्माण करने वाले लोगों का कहना है कि फूटपाथी दुकानदारों के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है. उन्हें चिन्हित स्थल पर शिफ्ट किया जाना चाहिए. पूरे प्रकरण पर बाजार मास्टर मनोज पासवान ने कहा कि वेंडिंग जोन विकसित कर दुकानदारों को शिफ्ट करने की योजना पूरी नहीं हो सकी है. इसके चलते लोग सड़क पर बैठते हैं और जाम की स्थिति बनी रहती है. दो दिनों की मोहलत देने के बाद सोमवार को नगर निगम द्वारा फिर से अभियान चलाया जाएगा.