आदित्यपुर : एनआईटी कैंपस के पीछे स्थित को-ऑपरेटिव सोसायटी कार्यालय में रजक समाज की ओर से रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. होली मिलन समारोह में समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी. इस मौके पर मुख्य रूप से जमशेदपुर रजक समाज के पूर्व अध्यक्ष गोपाल रजक, उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, सुरेन्द्र प्रसाद, अखिल भारतीय धोबी महासंघ महिला सेल की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति शारदा देवी और आयोजन समिति के दुर्गा राम बैठा सहित समाज के अन्य लोगों ने अपने विचार रखे.वक्ताओं ने कहा कि होली खुशियां बांटने का पर्व है. आज के दिन हमलोगों को बेहतर समाज निर्माण का संकल्प लेना चाहिये. तभी होली का यह त्योहार सार्थक साबित हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ब्याहुत कलवार समाज के होली मिलन में फगुआ गीतों की धूम, झूमे समाज के लोग, गुलाल लगाकर एक-दूसरे को दी शुभकामनाएं
ये थे मौजूद
इस होली मिलन समारोह में मनोज रजक, अवधेश रजक, सुरेश रजक, बच्चू रजक, नित्यानंद, विरेन्द्र रजक, प्रमोद रजक, पूनम देवी, सुलेखा देवी, ममता देवी, रीना देवी, बरखा रानी, श्रुति कुमारी, अन्नु कुमारी, पूजा देवी, प्रिया कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे. इस दौरान सबों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : होली में बिहार की ट्रेनों में भारी भीड़, भेड़-बकरी की तरह यात्रा करने को विवश हैं यात्री