आदित्यपुर : थाना क्षेत्र के आशियाना मोड़ के समीप अवैध रूप से संचालित स्क्रैप टाल में गम्हरिया के सीओ ने गुरुवार को दल-ब के साथ छापेमारी की. मौके पर संदिग्ध सामान देखा गया. इसमें टाटा स्टील से निकलने वाला स्लैग, घरों के दरवाजे के टूटे हुए ताले, समरसिबल पंप, लोहे के सामान, आर्टिफिशियल आभूषण व अन्य देखने को मिली.
मालिक ने भी नहीं दिया सीधा जवाब
स्क्रैप टाल के गार्ड से जब संचालक के बारे में पूछा गया तब उसने बताया कि संचालक अभी मौजूद नहीं हैं. अंचलाधिकारी ने कड़ाई से पूछताछ की तब गार्ड ने बताया गया कि रोशन कुमार की रोशन इंटरप्राइजेज है. यहां स्क्रैप का धंधा किया जाता है. सीओ ने फोन पर बात करने पर संचालक रोशन ने किसी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया.
हैलोजन लाइट व सीसीटीवी कैमरा लगाकर चल रहा था अवैध धंधा
सीओ गम्हरिया कुमार अरविंद बेदिया ने बताया है कि इस स्क्रैप टाल में बड़े-बड़े हाइलोजन लाइटें लगीं हैं. चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. वजन करने के लिए बड़ा सा तराजू है.
मापतौल विभाग के कागजात नहीं
पूछे जाने पर बिजली विभाग, मापतौल विभाग के कागजातों का सीधा-सीधा जवाब नहीं मिला. 24 घंटे के अंदर अगर सारे कागजात उपलब्ध नहीं कराए गए तो विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए सीलिंग की प्रक्रिया कर दी जाएगी.