सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर रोड नंबर चार में परिमल संस्था की ओर से सुर सम्राट मोहम्मद रफी की 99वीं जयंती मनायी गई. इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने हिंदी फिल्म जगत के महान पार्श्व गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी को उनके गाये गीतों के जरिये याद करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर एवं मोहम्मद रफी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर की गई. तत्पश्चात कलाकारों ने ‘हैप्पी बर्थडे टू यू’ बार बार ये दिन आए- तुम जियो हजारों साल गीत की प्रस्तुति दी. उसके बाद शुरू हुआ मोहम्मद रफी के एक से बढ़कर एक सदाबहार गीतों के गाने का दौर. यह सिलसिला देर तक चलता रहा. इसका उपस्थित लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम का संचालन परिमल संस्था के संस्थापक सुबोध शरण ने किया. इस मौके पर अतिथि के रूप में समाजसेवी ओम प्रकाश, आदित्यपुर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, राजद नेत्री शारदा देवी, कांग्रेस नेता अंबुज कुमार, सुरेशधारी, दिवाकर झा उपस्थित हुए. वहीं, कलाकारों में संजय स्वर्णकार, संजय गुप्ता, धीरज वर्मा, ओम प्रकाश, श्याम थापा, प्रवीर कुमार, दुर्गावती देवी उपस्थित रहे. संगीत प्रेमियों को यह कार्यक्रम खूब भाया. उन्होंने मोहम्मद रफी के गीतों को प्रस्तुत करनेवाले कलाकारों की तालियों से जमकर हौसला आफजाई की.