आदित्यपुर : दिवंगत उद्यमी जेपी चोपड़ा की स्मृति में 11 जनवरी को ऑटो क्लस्टर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त हरि कुमार केसरी ने किया. इस मौके पर इन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. संबोधन में कोल्हान आयुक्त ने कहा कि उद्यमी संगठन एसिया हमेशा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन सामाजिक हित में बढ़-चढ़कर करती है. वहीं, रक्तदान शिविर में पहुंचे जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने भी रक्तदान शिविर आयोजित करने पर एसिया परिवार और रक्तदान करने वालों के प्रति आभार जताते हुए इसे आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक कारगर कदम बताया. मौके पर मौजूद एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदाताओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से उन्हें उपहार में हेलमेट प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे सुरक्षित वाहन सड़कों पर चलाएं. (नीचे भी पढ़ें)
ये रहे मौजूद
रक्तदान शिविर में ऑटो क्लस्टर के एमडी और एसिया के ट्रस्टी एसएन ठाकुर, अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान डिप्टी मेयर अमित सिंह बॉबी, पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, स्वर्गीय जेपी चोपडा के बड़े भाई ओम प्रकाश चोपड़ा, मनोज चोपड़ा, दशरथ उपाध्याय, संतोख सिंह, रतन अग्रवाल, सुमित मेहता, राजू खंडेलवाल आदि मौजूद रहे.