आदित्यपुर : दिवंगत उद्यमी जेपी चोपड़ा की स्मृति में 11 जनवरी की सुबह दस बजे से ऑटो क्लस्टर सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन उद्यमियों की संस्था एसिया (आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) के तत्वावधान में किया जा रहा है. संस्था के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने इसकी जानकारी एक प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने इस रक्तदान शिविर में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों और कामगारों से अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्तदान करने की अपील है. उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से समाज के प्रति दिवंगत जेपी चोपड़ा के योगदान को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है. रक्तदान शिविर का उद्देश्य रक्त की आवश्यकता को पूरा करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है. एसोसिएशन ने क्षेत्र के सभी उद्यमियों और नागरिकों से इसमें शामिल होने का आह्वान किया है. शिविर में विभिन्न सामाजिक संगठनों और औद्योगिक इकाइयों की भागीदारी भी अपेक्षित है.