आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर एसिया कार्यकारिणी समिति का एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष इंदर अग्रवाल के नेतृत्व में जियाडा की एमडी प्रेरणा दीक्षित से मुलाकात की. बैठक में क्षेत्र के उद्यमियों से जुड़ी समस्याओं और उनके संभावित समाधान पर चर्चा की गई.
कई विषयों पर हुई चर्चा
एशिया ने मांग की कि औद्योगिक क्षेत्र का स्वामित्व जियाडा का है और उद्यमी पहले ही भूमि किराया, स्ट्रीट लाइट और अन्य सेवाओं के लिए जियाडा को भुगतान करते हैं. ऐसे में नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूलना अनुचित है. अन्य राज्यों के उदाहरणों का हवाला देते हुए एशिया ने समाधान का आग्रह किया. जियाडा की प्रस्तावित पॉलिसी पर एशिया के वरिष्ठ सदस्यों की टीम सुझाव देगी. एमडी ने सहयोग का आश्वासन दिया. सभी सात चरणों के लिए सड़क मरम्मत का टेंडर जारी हो चुका है. एशिया ने गुणवत्ता की निगरानी के लिए एक टीम गठित करने का निर्णय लिया. एमडी ने बताया कि इसका समाधान बोर्ड स्तर पर हो गया है. जल्द ही इसे अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट में भेजा जाएगा. स्ट्रीट लाइट मरम्मत और रख-रखाव का टेंडर जारी हो चुका है. जुस्को एमडी के साथ बैठक कर बिजली की समस्या का समाधान खोजने की योजना बनाई गई है. औद्योगिक क्षेत्र में बड़े वाहनों की पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं हैय एशिया ने स्थायी पार्किंग स्थल की मांग की. औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बढ़ रही है. जियाडा ने जिला प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया. जेएसपीसीबी के चेयरमैन से चर्चा कर प्रदूषण मंजूरी प्रक्रिया को तेज करने पर काम होगा. उद्योग विस्तार और नए उद्योगों की स्थापना के लिए कांड्रा और सरायकेला के पास भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया. अमृत योजना के तहत क्षतिग्रस्त सड़कों के टेंडर जारी हो चुके हैं और जल्द काम शुरू होगा.
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में ऑटो क्लस्टर एमडी एसएन ठाकुर, अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, महासचिव प्रवीण गुटगुटिया, उपाध्यक्ष राजीव रंजन, सचिव मंदीप सिंह, देवांग गांधी और अशोक गुप्ता शामिल थे.