ADITYAPUR : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के ईएमसी के पास हथियाडीह में निर्माणाधीन नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में काम कर रहे छह मजदूरों ने एक राह चलती महिला को खींचकर गैंगरेप का प्रयास किया. घटना के समय महिला ड्यूटी से वापस घर लौट रही थी.
नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज के बिल्डिंग निर्माण में लगे 6 मजदूरों ने महिला को घेर लिया. महिला जब कुछ समझ पाती तब तकएक मजदूर महिला का हाथ पकड़कर बिल्डिंग की तरफ खींचने का प्रयास किया गया.
शोच मचाने पर पहुंचे ग्रामीण
महिला ने डब शोर मचाना शुरू कर दिया तब गांव के लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे. इसके बाद महिला को मजदूरों के चंगूल से छुड़ाया गया. महिला सीधे अपने घर पहुंची और खुद के साथ घटी घटना की जानकारी ग्रामीणों और अपने परिवार के लोगों को दी.
ग्रामीणों ने घेर लिया निर्माणाधीन बिल्डिंग
ग्रामीण उग्र हो गए और हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने निर्माणाधीन बिल्डिंग को घेर लिया. ग्रामीणों का आरोप है की निर्माणाधीन बिल्डिंग के सुरक्षाकर्मी मजदूरों को बिल्डिंग के अंदर छिपा दिया है.
आदित्यपुर, आरआईटी, गम्हरिया और कांड्रा पुलिस पहुंची
घटना की जानकारी पाकर आदित्यपुर, आरआईटी, गम्हरिया और कांड्रा की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस ने घटना के संबंध में छह मजदूरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
डीएसपी चंदन वत्स पहुंचे
सूचना पाकर मौके पर डीएसपी चंदन वत्स, गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में उग्र ग्रामीणों को शांत करवाने के लिए पहुंचे थे. इधर ग्रामीणों ने मंगलवार को भी निर्माणाधीन साइट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया.
डीएसपी ने क्या कहा
घटना के संबंध में डीएसपी चंदन वत्स ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से मामले के लिखित शिकायत की गई है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.