आदित्यपुर : आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर स्थित इंडोमैक बिजनेस सौल्यूशन्स द्वारा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर एवं एसिया के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय (2 से 4 फरवरी) बी 2 बी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजीनियरिंग एक्सपो (इंडोमैक जमशेदपुर) का शुभारम्भ किया गया. इसका उद्घाटन सरायकेला-खरसावां जिले के डीसी रवि शंकर शुक्ला और विशिष्ट अतिथि के रूप में जियाडा आदित्यपुर के रिजनल डायरेक्टर प्रेम रंजन, आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक एसएन ठाकुर और एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल की ओर से किया गया.
