आदित्यपुर : आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरूडीह बस्ती के लोगों ने स्थानीय भाजपा नेता ध्रुव नारायण सिंह पर बिजली कनेक्शन के नाम पर जबरन अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर लोगों ने विद्युत कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध जताया. मीरूडीह बस्ती के दर्जनों लोग शुक्रवार को आदित्यपुर स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचे.
बिजली ऑफिस में शिकायत
स्थानीय निवासी ध्रुव नारायण सिंह नामक व्यक्ति जो भाजपा से जुड़ा है उसपर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए. लोगों ने बताया कि मीरूडीह बस्ती में नए बिजली के खंभे और तार लगाए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों को बिजली कनेक्शन दिए जाने के बदले ध्रुव नारायण सिंह प्रति कनेक्शन 1100 रुपये की डिमांड कर रहा है. पैसे नहीं देने पर डराने-धमकाने और कनेक्शन नहीं दिए जाने का धौंस जमाता है.
अधिकारी ने कहा- सही पाए जाने पर होगी एफआईआर
ध्रुव नारायण सिंह का कहना है कि बिजली खंभा और तार लगाने का काम उन्होंने लिया है. इसलिए सभी लोगों को पैसे चुकाने पड़ेंगे. इस समस्या को लेकर लोगों ने विद्युत कार्यालय पहुंचकर कनीय विद्युत अभियंता के समक्ष गुहार लगाई. मुद्दे पर कनीय विद्युत अभियंता सन्नी कुमार बाड़ा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी पड़ताल की जाएगी अगर अवैध वसूली के पुख्ता प्रमाण मिलते हैं तो संबंधित लोगों पर विद्युत विभाग एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.