आदित्यपुर : भारतीय जनता पार्टी आरआईटी मंडल के शक्ति केंद्र संख्या-27 के बूथ संख्या 165 एवं बूथ संख्या 166 की महत्पूर्ण बैठक गुरूवार को आयोजित किया गया. इस बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर देते हुये आगामी लोकसभा के चुनाव किस प्रकार जीता जाए, इस विषय पर विस्तार से चर्चा किया गया. साथ ही कई राजनीतिक प्रस्ताव तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई. इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबाराव फुले का जयंती भी मनाई गई. जिसमे सवर्प्रथम उनके चित्रों पर फूलों का माला एवं पुष्प अर्पित कर सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित किये. साथ ही उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया. वक्ताओं ने कहा कि ज्योतिराव गोविंदराव फुले (11 अप्रैल 1827 – 28 नवंबर 1890) एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता, विचारक, समाज सुधारक और लेखक थे. उनका उद्देश्यों में अस्पृश्यता, जाति व्यवस्था का उन्मूलन, महिलाओं और उत्पीड़ित जाति के लोगों को शिक्षित करना शामिल हैं. वे और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले भारत में महिला शिक्षा के अग्रदूत थे. फुले ने 1848 में पुणे में लड़कियों के लिए अपना पहला स्कूल तात्यासाहेब भिड़े या भिडेवाड़ा में शुरू किया. उन्होंने अपने अनुयायियों के साथ निचली जातियों के लोगों के लिए समान अधिकार प्राप्त करने के लिए सत्यशोधक समाज (सत्य साधकों का समाज) का गठन किया. सभी धर्मों और जातियों के लोग इस संघ का हिस्सा थे, जिसने उत्पीड़ित वर्गों के उत्थान के लिए काम किया. फुले को सामाजिक सुधार आंदोलन में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में माना जाता है. उन्हें 1888 में महाराष्ट्रीयन सामाजिक कार्यकर्ता विट्ठलराव कृष्णजी वंदेकर द्वारा सम्मानित महात्मा ( संस्कृत : “महान-आत्मा”, “आदरणीय”) उपाधि से सम्मानित किया गया था. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं, इस शक्ति केंद्र की बैठक में कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक मुद्दों पर कार्यकर्ताओं का फीडबैक भी लिया गया. केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन-कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, उज्वला योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसे अनेको योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने में सहभागीदार बनने अपील की गई. ताकि अंत्योदय का सपना साकार हो सके. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव की जीत की रणनीति तैयार किया गया.
बैठक में ये रहें मौजूद
इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के जिला से नियुक्त प्रभारी रामानंद प्रसाद, मंडल अध्यक्ष व मंडल संयोजक अमितेश अमर, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला प्रभारी ब्राह्मनंद झा, शक्ति केंद्र प्रभारी सह मंडल महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव, पंकज सिंह, रणधीर गुप्ता, मिंटू पांडे, अजय दुबे, बूथ अध्यक्ष लक्ष्मण राय, धनंजय सिंह, अमित सिंह, सुरेंद्र कुमार, मनोज पांडे, राजेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार, शिवशंकर यादव, सुरेश यादव, प्रहलाद कुमार मिश्रा समेत पार्टी से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहें.