आदित्यपुर : सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा आदित्यपुर का पूर्व निर्धारित बैठक रविवार को जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओम प्रकाश की अध्यक्षता में रोड नंबर-32 आदित्यपुर-दो स्थित कार्यालय में आयोजित हुई.
बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की विकराल संकट की स्थिति में आदित्यपुर नगर निगम की विफलता की भर्त्सना की. चौथी बार एक्सटेंशन देने के बाद 31 मार्च 2025 तक भी आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जिंदल के द्वारा योजना पूरी नहीं होने, घोर लापरवाही बरतने के कारण आक्रोश व्यक्त किया. बैठक में यह बात सामने आई कि तीन-चार साल पहले उपभोक्ताओं को हाथ में नल पकड़ाकर फोटो खींचकर जिंदल के द्वारा सरकार को यह बताने का प्रयास किया गया कि जल नल योजना आदित्यपुर में पूरी हो गई है. लेकिन हकीकत यह है कि अभी भी दोनों वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माणाधीन है, 11 पानी टंकी में से 9 टंकी अधूरे पड़े हैं, तो वार्ड नंबर-3 के उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके यहां टंकी का निर्माण भी प्रारंभ नहीं हुआ है. इस तरह JUIDCO एवं JINDAL पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के 50,000 उपभोक्ताओं को अंधेरे में रखा है. जो व्यक्ति फ्लैट में रहते हैं उनको तीन तल्ले, पांच तल्ले में कैसे पानी पहुंचेगा, इसकी कोई जानकारी उन तक नहीं पहुंची है. बल्कि जो व्यक्ति तीन तल्ले में रहते हैं उनको तीन तल्ले घर पर ही पहुंचकर हाथ में नल पकड़ाकर फोटो खिंचवा दिया गया. इस तरह पूरी जनता को गुमराह करके रखा गया है. (नीचे भी पढ़ें)
इससे लोग आक्रोशित हो रहे हैं. आगामी 13 अप्रैल 2025 को फुटबॉल ग्राउंड आदित्यपुर में सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा ने सभी राजनैतिक दल, सभी सामाजिक संगठन एवं क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवों को आमंत्रित करता है कि वे 13 अप्रैल को संध्या 5 बजे फुटबॉल मैदान में पहुंचकर अपने-अपने मोहल्ले में, अपार्टमेंट में नल-जल योजना की वास्तविक स्थिति से अवगत करावें एवं सुझाव साझा करें, ताकि समस्त आदित्यपुर नगर निगम की जनता की रायसुमारी से आगे का निर्णय लिया जा सके. विदित हो कि इस मामले में माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय में भी जनहित याचिका दायर है एवं विचाराधीन है. जन कल्याण मोर्चा आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक एवं उपायुक्त से मिलकर मांग करेगा कि जब तक आदित्यपुर में नल जल योजना पूरी तरह प्रारंभ नहीं हो जाता, तब तक किसी भी व्यक्ति को जो होल्डिंग टैक्स दे रहा है वे अपने घर में या अपार्टमेंट में अपने खर्चे से बोरिंग कराना चाहता है एवं उस बोरिंग का कमर्शियल उपयोग नहीं करता है तो उसे रोक पर छूट दी जाए, क्योंकि यदि नल जल योजना आदित्यपुर में पूरी हो जाती तो कोई भी व्यक्ति लाखों रुपया खर्च कर अपने घर में बोरिंग नहीं कराता, बोरिंग करने में हर व्यक्ति को यह भी खतरा है की पानी मिले या नहीं मिले इसलिए उसे बोरिंग करने की छूट पहले की तरह दिया जाए. आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का कार्य 31 जनवरी 2025 को पूरा हो चूका है, इस लिए आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टोपेज 15 दिनों के अंदर प्रारम्भ कराई जाय एवं पटेल चौक आदित्यपुर से N. I. T College Gate तक सड़क को चौड़ाकर Two Lane तुरंत किया जाय.
ये रहे बैठक में मौजूद
बैठक में जनकल्याण मोर्चा के उपाध्यक्ष लिली दास, देवांग चंद्र मुखी, सुनील कुमार स्वाई (अधिवक्ता ), सचिव अनिल प्रसाद, पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, मनोज पासवान, कोषाध्यक्ष राम जी प्रसाद, प्रवक्ता दिवाकर झा, अधिवक्ता दिलीप कुमार साहू, मनोज कुमार सिंह, सिकंदर सिंह, मनोज कुमार साहू, अधिवक्ता रवि शंकर पासवान, रमेश प्रसाद यादव, मदन सिंह, लक्ष्मण प्रसाद सुजीत महतो, प्रवीण कुमार दुबे, श्याम कुमार चौरसिया, महेंद्र प्रसाद, एसएन तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें.