आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क के पास श्रीडुंगरी स्थित जियाडा की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए स्क्रैप टाल को एसडीओ कार्यालय से प्राप्त आदेश के बाद जियाडा प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया. यहां लंबे समय से जियाडा की जमीन का अतिक्रमण कर श्रीडुंगरी मुख्य सड़क के किनारे स्क्रैप टाल का संचालन किया जा रहा था.
पूर्व में भी हटा था अतिक्रमण
पूर्व में भी जियाडा प्रशासन ने इस टाल पर बुलडोजर चलाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया था. फिर उसके कुछ समय बाद वहां फिर से जबरदस्त तरीके से चारदीवारी निर्माण कर अवैध रूप से टाल का संचालन किया जा रहा था. इसे लेकर जियाडा द्वारा एसडीओ कार्यालय से आदेश प्राप्त कर स्क्रैप टाल पर बुलडोजर चलाया गया.
जल्द होगा जमीन का आवंटन
इस मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट और जियाडा के सहायक उद्योग विस्तार पदाधिकारी सन्नी तिर्की ने बताया कि यहां टाल किसके द्वारा संचालित किया जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है. इन्होंने बताया कि यह जमीन जियाडा की है. इसे जल्द ही आवंटिन किया जाएगा.