आदित्यपुर :रक्तदान केवल महादान या जीवन दान ही नहीं है बल्कि यह हमारे शरीर को प्रकृति संतुलन की तरह बनाए रखने में सहायक साबित होता है. यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आदित्यपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में कही. वे गुरुवार को आदित्यपुर अटल पार्क में सामाजिक संस्था उद्गम के आठवें महारक्तदान शिविर में शामिल हुए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रक्तदान जीवन दान ही नहीं बल्कि मानव को प्रकृति से प्रेरणा भी देता है. मनुष्य का शरीर प्रकृति से जुड़ा है. समय-समय पर रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर में संतुलन बरकरार रहता है. प्रकृति भी संतुलन बनाए रखने की हमें प्रेरणा देती है. रक्तदान करने वालों को भविष्य में मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों का भी सामना नहीं करना पड़ता है. यह रिसर्च में साबित हो चुका है. संस्था उद्गम के सफल आयोजन को लेकर सभी रक्तदाताओं से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया.
मौके पर ये भी थे मौजूद
मौके पर पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, कोल्हान के सह प्रभारी दिनेश कुमार, जमशेदपुर भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, संस्था की मुख्य संरक्षक सोनिया सिंह आदि मौजूद थे.