Saraikela : सरायकेला जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में आने जाने वालों भारी वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं सड़क दुर्घटनाओं की भी संभावनाएं बनी रहती है. इसे लेकर जियाडा क्षेत्र में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो ने अतिक्रमण अभियान चलाने का निर्देश जारी किया. इसके लिए दंडाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी. चिन्हित स्थल में एनआइटी मोड़ से रेलवे ओवर ब्रिज तक सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए 70 झोपड़ीनुमा दुकानों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया. अभियान को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं, अभियान चलने से सड़क किनारे मौजूद चाय दुकान, पंचर दुकान, होटल आदि को ध्वस्त कर दिया गया, जिससे इनके संचालकों के समक्ष अब रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है. जियाडा और जिला प्रशासन लगातार औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाएगी. इसके तहत आगामी 20 जनवरी तक यह अभियान चलता रहेगा. इसके तहत सीतारामपुर डैम की ओर जाने वाली सड़क किनारे स्थित मेसर्स पम्मी धर्म कांटा नियर थर्ड फेज तक 17 जनवरी को अभियान चलेगा. साथ ही, एंट्री प्वाइंट सुधा मोड़ के डबल रोड से लेकर डीवीसी सब स्टेशन होते हुए बास्को नगर के समीप स्थित इकाई एसके लॉजिस्टिक्स तक 20 जनवरी को अभियान चलाया जाएगा.