आदित्यपुर : सीबीएसई बोर्ड द्वारा शुक्रवार को 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. आदित्यपुर स्थित विभिन्न सीबीएसई स्कूल में भी गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष छात्र-छात्राओं ने बेहतर रिजल्ट किया है. आदित्यपुर सेंट्रल पब्लिक स्कूल का रिजल्ट इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर हुआ है. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट प्रकाशन के संबंध में स्कूल की प्राचार्य मौसमी कुमार ने बताया कि इस वर्ष आटर्स, साइंस और कॉमर्स में छात्र-छात्राओं ने बेहतर परीक्षा परिणाम दिए हैं. स्कूल की साइंस टॉपर हर्षिता प्रसाद ने 92.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है. टॉपर हर्षिता प्रसाद ने बताया कि वह बीटेक की पढ़ाई करना चाहती है.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : हिंदूवादी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सरायकेला में गरजे भाजपा नेता
मिलन अग्रवाल बना सेकेंड टॉपर
साइंस सेकंड टॉपर मिलन अग्रवाल ने 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है. जबकि थर्ड साइंस टॉपर जयंत कुमार को 91.6 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं. इसी प्रकार 12वीं कॉमर्स में आयुष कुमार 87.4 प्रतिशत अंक लाकर कॉमर्स के टॉपर बने हैं. ये आगे चलकर एमबीए कर बिजनेसमैन बनना चाहते हैं. कॉमर्स सेकंड टॉपर अतुल भास्कर ने 80% अंक हासिल किया है. वहीं थर्ड टॉपर अभिषेक प्रसाद को 79.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.
आर्ट्स स्ट्रीम में पहली बार आया परिणाम
सेंट्रल पब्लिक स्कूल में पहली बार आर्ट्स स्ट्रीम में छात्रों ने परीक्षा परिणाम हासिल किया है. जिसमें 73.2% अंक के साथ आरती लेंयागी स्कूल टॉपर बनी है. सेकंड टॉपर अंजली कुमारी को 67.2 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है. थर्ड टॉपर रोहित प्रमाणिक को 60% अंक हासिल हुए हैं. स्कूल प्रबंधन ने रिज़ल्ट पर ख़ुशी जाहिर की है.
इसे भी पढ़ें : Tatanagar : रेलवे अस्पताल में समय पर नहीं मिलते ऑर्थोपेडिक डॉक्टर, मरीजों से भी ठीक से नहीं आते पेश