Ashok Kumar
आदित्यपुर : आदित्यपुर भगवती इनक्लेव ग्राउंड फ्लोर पर शनिवार की शाम 5.30 बजे वृद्ध उर्मिला चिरनिया से सोने की चेन की छिनतई हो गयी. चेन साढ़े 3 तोला का था. महिला एक्यूप्रेशर क्लिनिक में कंधा दर्द की शिकायत लेकर चाईबासा मधुबाजार से अपने बेटे पंकज के साथ आयी थी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दुबई भाग गया 18 लाख उधार लेकर
Video Player
00:00
00:00
बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
घटना को बाइक सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया. एक बाइक खड़ी कर सड़क किनारे बैठा हुआ था. दूसरे ने स्टार्ट रखने का ईशारा किया और चेन झपटकर बदमाश भाग गया. आरोपी काला पैंट और टी शर्ट पहने हुए था. पांच मिनट के भीतर ही घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पुलिस जांच में पहुंची थी.
