आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र एवं नगर निगम क्षेत्र में संचालित योजनाओं की जानकारी और समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक में पंचम वित्त आयोग के अध्यक्ष एपी सिंह शामिल हुए. आदित्यपुर जियाडा कार्यालय में आयोजित बैठक में आदित्यपुर क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा और कार्य प्रगति को जाना. बैठक में सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ल, प्रशिक्षु आईएएस रजत कुमार, ज़ियाडा के क्षेत्रीय उपनिदेशक दिनेश रंजन, आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश एवं औद्योगिक संगठन के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
साफ-सफाई, होल्डिंग टैक्स व नागरिक सुविधा पर चर्चा
बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए विस्तार से चर्चा की गई. अध्यक्ष एपी सिंह ने बताया कि बैठक में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत साफ-सफाई, होल्डिंग टैक्स, नागरिक सुविधा जैसे विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में दूसरे निकायों के कचरा फेके जाने के मुद्दे पर पांचवें वित्त आयोग अध्यक्ष एपी सिंह ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. यह स्थानीय निकायों से जुड़ा मामला है.