आदित्यपुर : हिन्दू नव वर्ष पर शनिवार को हिंदूवादी संगठनों की ओर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें हजारों की संख्या में शामिल युवकों ने जय श्रीराम के गगनभेदी नारे भी लगाए. विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ जेएन दास के नेतृत्व में आदित्यपुर टोल ब्रिज मोड़ मुख्य सड़क से विशाल शोभायात्रा निकाली गई.
भगवा झंडा लेकर निकले थे युवक
शोभा यात्रा में युवक भगवा झंडा लिए हजारों की संख्या में शामिल हुए. पदयात्रा कर बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल लोग जमशेदपुर रवाना हो गए. मौके पर बाइक रैली भी निकाली गई. जुलूस को लेकर आदित्यपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इधर आदित्यपुर में भी कई हिंदूवादी संगठनों का जुटान हुआ. यहां से रैली निकाली गई जो जमशेदपुर की ओर रवाना हुआ.
रैली में ये हुए शामिल
रैली में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ संयोजक बबलू सिंह, संजय सरदार, निवर्तमान वार्ड पार्षद अभिजीत महतो, चिंटू सिंह, अवधेश सिंह, ओम प्रकाश खां, सानू कुमार, धनंजय स्वर्णकार, गुरजीत सिंह, सावन गुप्ता, संतोष सिंह, किशन प्रधान समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.