आदित्यपुर : आदित्यपुर 2 रोड नंबर 12 में नागरिक समन्वय समिति महिला कमेटी की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह मौजूद थीं. इस बीच उन्होंने महिलाओं को जागरूक भी किया.
महिलाओं में दृढ़ इच्छा शक्ति की है कमी
महिलाओं में दृढ़ इच्छा शक्ति की कमी होती है. महिला अगर ठान लेती है तो दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती. पारूल सिंह ने कहा कि एक महिला ही बेहतर परिवार, समाज, राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाती हैं. हर सफल व्यक्ति के पीछे एक महिला का हाथ होता है. लिहाजा महिलाओं की अहमियत समाज के हर तबके में है. पारुल सिंह ने कहा की महिलाओं में एकजुटता के साथ आगे बढ़ने का दृढ़ संकल्प होना चाहिए. कार्यक्रम का आयोजन नागरिक समन्वय समिति आदित्यपुर नगर अध्यक्ष निरंजन मिश्रा के देख-रेख में किया गया.
मौके पर ये थे मौजूद
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा महिला नेत्री उषा पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता रुक्मणी पूर्ति, करुण लता मिश्रा, शशि प्रभा, ज्ञानवी देवी, सोनी सिंह, सोनी ठाकुर, वरिष्ठ नागरिक संघ के राजमंगल ठाकुर, दिवाकर झा, विमल सिंह, विनोद शंकर मिश्रा आदि उपस्थित थे.