SARAIKELA : आदित्यपुर स्थित रिलायंस फ्रेश सिग्नेचर स्टोर में गुरुवार देर शाम एक उपभोक्ता द्वारा स्टोर में एक्सपायरी डेट के कोल्ड ड्रिंक और काफी बेचे जाने की शिकायत सरायकेला फूड सेफ्टी ऑफिसर से की गई. उसके बाद मौके पर पहुंची फूड सेफ्टी ऑफिसर अदिति सिंह ने जांच किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला फूड सेफ्टी ऑफिसर अदिति सिंह ने बताया कि इन्हें टेलिफोनिक सूचना प्राप्त हुई कि रिलायंस स्टोर में एक्सपायरी डेट के कोल्ड ड्रिंक और काफी बेचे जा रहे हैं. उसके बाद वह फौरन स्टोर पहुंची. यहां जांच करने पर पाया कि दोनों ही प्रोडक्ट 6 फरवरी को एक्सपायर हो चुके हैं. बावजूद इसकी बिक्री की जा रही थी. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों प्रोडक्ट के सैंपल जब्त किया है और आगे लैब में भेज दिया है. फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि स्टोर पर फूड सेफ्टी अधिनियम के तहत कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी भी सामान को खरीदने से पहले उसके एक्सपायरी डेट की जांच अवश्य करें.
इसे भी पढ़ें-JAMSHEDPUR : कोल्हान के दिग्गज नेता पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह 13 फरवरी को भाजपा में होंगे शामिल, विधायक दल के नेता अमर बाउरी से की मुलाकात