आदित्यपुर : नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 19 पान दुकान आवासीय कॉलोनी के लोग 4 माह से पाइप-लाइन जलापूर्ति से मिलने वाले पानी के लिए तरस रहे हैं. जलापूर्ति चार महीना से बाधित है. बताया जाता है कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के पास शर्मा बस्ती रेलवे लाइन से होकर में राइजिंग पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया है.
लाखों लीटर पानी हो गया बर्बाद
रोजाना लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. जिंदल एजेंसी द्वारा रख-रखाव और जलापूर्ति कार्य के लिए जाने के बावजूद इसपर ध्यान नहीं दिया गया है. इसका नतीजा है कि लोग बूंद-बूंद को तरस रहे हैं. बार-बार जिंदल एजेंसी से गुहार लगाने के बावजूद ध्यान नहीं दिया गया है. सोमवार को आदित्यपुर एक कॉलोनी वासियों ने एकत्र होकर नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा. कॉलोनीवासियों ने बताया कि जिंदल एजेंसी द्वारा वक्त बे वक्त जलापूर्ति की जाती है. इससे अधिकांश लोगों को पानी नहीं मिलता है. इन सारे समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद नगर प्रशासक रवि प्रकाश ने आश्वस्त किया कि 24 नवंबर से क्षतिग्रस्त पाइप-लाइन से जलापूर्ति का कार्य शुरू किया जाएगा. तीन दिनों में पूरा कर सामान्य रूप से जलापूर्ति होगी.
पानी खोलने का समय होगा निर्धारित
आदित्यपुर कॉलोनी वासियों ने पेयजल समस्या संबंध में गुहार लगाने पर नगर प्रशासक रवि प्रकाश ने कहा कि संबंधित एजेंसी को दिशा-निर्देश दिया जा रहा है. तय समय के अनुसार हर क्षेत्र में पानी की आपूर्ति करेंगे. इसका टाइम टेबल भी सुनिश्चित होगा.