Saraikela : सरायकेला- खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आदित्यपुर स्थित सुवर्णरेखा परियोजना गेस्ट हाउस में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें आगामी 26 जनवरी तक जिले के सभी प्रखंड में आयोजित होने वाले संविधान रक्षा दिवस कार्यक्रम के रूपरेखा तैयार की गई.
इससे पूर्व आदित्यपुर सुवर्णरेखा गेस्ट हाउस के समक्ष कांग्रेस जनो ने जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार की अध्यक्षता में संविधान रक्षा दिवस मनाया और संविधान की रक्षा का संकल्प लियाम मौके पर कांग्रेस प्रदेश ऑब्जर्वर दीपू सिन्हा, संजीव श्रीवास्तव मौजूद थे. सरायकेला -खरसावां जिले के सभी प्रखंडों में 26 जनवरी तक संविधान रक्षा दिवस मनाए जाएंगे. मौके पर प्रदेश ऑब्जर्वर दीपू सिंहा ने कांग्रेस जनो से संविधान रक्षा दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. वही कांग्रेस जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा की भाजपा संविधान को नष्ट करने में लगी, जिसे कांग्रेस किसी हाल में पूरा नहीं होने देगी. कार्यकारी जिला अम्बुज कुमार ने भी भाजपा को आड़े हाथों लिया. मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सुरेश धारी, गंभीर सिंह, राम ठाकुर, जामिल असरफ बबन, खिरोद सरदार, नयन मुंडा, कुचाई प्रखंड अध्यक्ष फागू सिंह मुंडा, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कोंडो कुम्हार, अखिलेश तिवरी, मुकेश श्रीवास्तव, प्रकाश मंडल, कुणाल राय, प्रकाश राजू, रमेश ठाकुर, मिसर बंसरिया, संगीता प्रधान, सबिता साव, रमेश बालमुचू, तुरम बंकीरा, जगदीश चौबे, समरेन्द्र तिवारी ,धनजय सिंह,मनिंदर कुमार ,दारा सिंह, संजीव सिंहा आदि उपस्थित रहे.