चन्द्रशेखऱ
आदित्यपुर।
आदित्यपुर के सोमवार की देर रात आर आई टी थाना क्षेत्र के रोड नबंर -19 के पास लूटपाट के विरोध करने पर एक कंपनी के फूड डिलीवरी ब्वॉय के चाकू मार कर हत्या दी गई। मृतक की पहचान कदमा के रहने वाले कुणाल मल्लिक (42)के रुप में की गई है। इस मामले में पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय की हत्या के दोनों आरोपी आदित्यपुर के रोड नंबर-17 निवासी दीपक दास तथा आदित्यपुर-2 के रोड नंबर-24 निवासी अजीत झा उर्फ तिर्छी को टाटानगर से गिरफ्तार कर लिया हैं।
छिनतई के विरोध में मारी चाकू
इस सबंध में आरआईटी थाना प्रभारी तंजील खान ने बताया कि कदमा के कुणाल खाने का ऑर्डर लेकर रोड नंबर- 19 गए थे। रात 12 बजे आरोपियों ने लूट का विरोध करने पर चाकू से हमला कर कुणाल को जख्मी कर दिया था। जेब से पैसे निकाल फरार हो गये। इधर कुणाल को चाकू लगने के बाद उसके पिता हरी रमण मल्लिक शोर मचाया। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल कुणाल को एमजीएम इलाज के लिए ले गयी। जहां इलाज के क्रम में कुणाल की मौत हो गई।
टाटानगर स्टेशन से पकड़े गए
इधर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी गयी। इसी क्रम में सुबह आरपीएफ से सूचना मिली की दो संदिग्ध चाकू के साथ टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पकड़े गये है। जिसके बाद आरआइटी पुलिस मौके पर पहुंची और पाया गया कि यही दोनो ने कुणाल पर हमला किया है। दोनो आरोपियों को बुधवार को चालान कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनो आरोपी 2021 में छिनतई का प्रयास करने में हमला करने के आरोप में वह जेल जा चुका है। थाना प्रभारी के दोनो बदमाशों ने अपना आरोप कबूल कर लिया है। छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी के अलावे संजय हेम्ब्रम, अभिषेक प्रताप, कन्हैया प्रजापति, संजय सरदार, कादिर हुसैन आदि मौजूद थे।