आदित्यपुर : झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के लाभुकों का आवेदन कैंप लगाकर पूरे जिले में प्राप्त किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पंचायत में कैंप लगाया गया है वहीं नगर निकाय क्षेत्र में भी कैंप लगाकर महिलाओं से आवेदन प्राप्त कर झारखंड सरकार के वेबसाइट पर अपलोडिंग कार्य प्रारंभ हुआ है.
सर्वर डाउन रहने के कारण आवेदन अपलोडिंग में परेशानी हो रही है. जिले में 10 अगस्त तक आवेदनों को अपलोड किया जाएगा. हालांकि इसके बाद भी प्रज्ञा केंद्र में शुल्क के साथ आवेदन अपलोड किए जाएंगे. शनिवार को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के लिए चिह्नित स्थानों पर कैंप लगाया गया. इस मौके पर गम्हरिया अंचल अधिकारी कमल किशोर एवं आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से बंतानगर स्थित मध्य विद्यालय में कैंप का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर अंचलाधिकारी कमल किशोर ने लाभुक महिलाओं को योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए आवेदन की प्रक्रिया समझाया. महिलाओं से अपील की कि वह बड़ी संख्या में आवेदन कर झारखंड सरकार के इस योजना का लाभ उठाए.