आदित्यपुर ।
आदित्यपुर क्षेत्र में सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त का अवैध धंधा कोई नया नहीं है. इस धंधे में सफेदपोश से लेकर तरह- तरह के लोगों की संलिप्तता समय-समय सामने आती रही है, लेकिन इस तरह के कार्यो में लिप्त किसी शख्स की निगाहें मिट्टी लूटने पर भी पड़ सकती है क्या? जी-हां, यह सुनकर भले ही कुछ अजीबो-गरीब लग रहा हो, पर इस तरह के एक मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. मामला आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के रायडीह बस्ती का है. दरअसल, पूरे नगर निगम क्षेत्र में जगह-जगह पर पानी सप्लाई के लिए गड्ढ़ा किया जा रहा है. इस क्रम में रायडीह बस्ती में भी चैंबर बनाने के लिए गड्ढ़ा किया गया है. इस बीच जमीन की खरीद-फरोख्त के अवैध धंधे में लिप्त एक स्थानीय दबंग की नजर गड्ढ़े से निकली मिट्टी पर भी जा टिकी है. स्थानीय लोगों की मानें उस शख्स पर आम बगान से बांस चोरी करने का आरोप भी लग चुका है. पास-पड़ोस के लोग जब उसकी करतूतों का विरोध करते हैं तो वह गाली-गाली, मारपीट करने और धमकी देने पर उतर आता है. इससे आस-पास के लोग बुरी तरह से त्रस्त हैं. यहां तक कि वह शख्स तीन बार एक पत्रकार के परिवार को भी मारने की धमकी दी जा चुका है. बस्तीवासियों की मानें तो उसकी नजर अब भी क्षेत्र की सरकारी जमीन पर टिकी हुई है. इसका विरोध करने पर वह किसी भी हद तक जा सकता है. इसमें उसके परिवार के लोगों की भी सहभागिता रहती है. वैसे, उसकी करतूतों की जानकारी शुक्रवार की सुबह ही स्थानीय लोगों ने आरआईटी थाना पुलिस को दी है. लोगों का कहना है कि अब तक इस पूरे मामले में पुलिस ने सूचना के बाद हरकत में नहीं आई है. साथ ही वे कहते हैं कि पुलिस इसी तरह उसकी करतूतों की अनदेखी करती रही तो आनेवाले समय में बस्ती में कोई बड़ी घटना घटने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. यदि ऐसा कुछ होता है तो उसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर होगी.