आदित्यपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग बिको मोड़ के पास सड़क किनारे मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. चेहरे पर गंभीर चोट के निशान है. स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पड़े शव को देखा. इसके बाद सड़क पर लोगों का जमावड़ा लग गया.
थाना प्रभारी ने क्या कहा
घटना की जानकारी स्थानीय आदित्यपुर पुलिस को दी गई. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया है कि मृत व्यक्ति सोमवार दोपहर 3 बजे से उक्त स्थान पर नशे का सेवन कर रहा था. अत्यधिक शराब सेवन के चलते गिरकर उसकी मौत हुई है. पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.