आदित्यपुर : एससी,एसटी, ओबीसी. समन्वय समिति की ओर से आदित्यपुर-2 के जागृति मैदान के समीप स्थित अंबेडकर चौक पर स्वच्छता के जनक एवं मानव सेवा के महामानव संत श्री गाडगे की 147 वीं परंपरापूर्वक मनायी गयी. इस मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता पूर्व डीएसपी सरयू पासवान ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित समिति की संरक्षक श्रीमति शारदा देवी ने कहा कि गाडगे बाबा का स्वच्छता और शिक्षा के लिए किए गए कार्य समाज के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि आगामी 25 फरवरी (रविवार को) संत श्री गाडगे की विशाल शोभायात्रा गोपाल मैदान से निकाली जाएगी. सभी साथी उसमे भाग लेकर एकजुटता के भागीदार बने. इस मौके पर समाजसेवी आरपी राही ने कहा कि संत श्री गाडगे स्वच्छता के जनक थे, इसलिए उन्हें भारत रत्न देने की मांग उठायी गई. (नीचे भी पढ़ें)
ये रहें मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद पांडी मुखी, समाजसेवी देव प्रकाश देवता, दुर्गा राम बैठा, कमलेश दास, यदुनंदन राम, भरत राम, समाजसेवी फुलेश्वर साहू, मनोज रजक, वीरेंद्र रजक, सुबिमल मैती, सुरेश रजक, पिंकी देवी, सूरज रजक, मदन रजक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती पूनम देवी ने किया.